यह भी पढ़ेंः
पानी में भीग जाए माेबाईल फाेन ताे भूलकर भी धूंप में ना सुखाएं, करें ये काम यह है पूरा मामला यह घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है। पावर कार्पाेंरेशन की टीम बिजली चाेरी राेकाे अभियान के तहत माेहल्ला गाड़ाे का चाैक में बिजली चेकिंग करने के लिए पहुंची। बताया जाता है कि यहां लाेगाें ने अपने बच्चाें आैर परिवार की महिलाआें काे अंदर बंद कर दिया आैर उनके साेते हुए बाहर से गेट पर ताला लगा दिया। जब टीम यहां पहुंची ताे माेहल्ले के अन्य लाेगाें ने साफ कह दिया कि इन घराें में काेई नहीं रहता। इस पर कार्पाेरेशन टीम ने इन सभी घराें के केबिल उतार लिए जिनपर ताले लगा दिए गए थे। इस कार्रवाई के बाद टीम ने पूरे माेहल्ले की बिजली काट दी। बताया जाता है कि जब गली के लाेगाें से उन मकानाें में रहने वाले लाेगाें के नाम पूछे गए जाे ताला लगाकर फरार हाे गए थे ताे सभी ने इंकार कर दिया आैर किसी ने भी नाम नहीं बताया। इस पर पावर कार्पाेरेशन टीम ने इस पूरी गली की बिजली काट दी। अधिशासी अभियंता एके वर्मा से जब इस घटना के बारे में बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि गाड़ाें का चाैक माेहल्ले में टीम चेकिंग के लिए गई थी। जब अभियान का सहयाेग नहीं किया गया ताे 36 कनेक्शन काट किए गए। इन सभी के खिलाफ तहरीर पुलिस काे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः
दूध में मिलाकर हर रोज लेंगे यह चीज तो कभी पास भी नहीं भटकेगा बुढ़ापा बिजली चाेर हाे जाएं सावधान बिजली चाेरी करने वालाें की अब खैर नहीं है। पावर कार्पाेरेशन टीमाें की आेर से तड़के चार बजे से शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जाकर छापेमारी की जा रही है आैर बिजली चाेरी करने वालाें के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। कार्पाेरेशन सूत्राें के मुतााबिक शहरी क्षेत्र का अभियान पूरा हाे जाने के बाद यह अभियान कस्बाें आैर गांव में चलाया जाएगा।