scriptउपचुनाव परिणाम LIVE : चुनावी नतीजों के बीच देवबंदी मुफ्ती ने कहा- पीएम मोदी को देश के मुसलमानों से नही है प्यार | deobandi mufti raise question on pm modi for going in mosque | Patrika News
सहारनपुर

उपचुनाव परिणाम LIVE : चुनावी नतीजों के बीच देवबंदी मुफ्ती ने कहा- पीएम मोदी को देश के मुसलमानों से नही है प्यार

BY POLL 2018 रिजल्ट LIVE : विदेशी दौरे पर पीएम के मस्जिदों में जाने पर मुफ्ती ने उठाए सवाल, पीएम मोदी को देश के मुस्लमानों से नही है प्यार

सहारनपुरMay 31, 2018 / 01:03 pm

Ashutosh Pathak

saharanpur

चुनावी गहमागहमी के बीच देवबंदी मुफ्ती ने पीएम पर उठाए सवाल, कहा- पीएम मोदी को देश के मुस्लमानों से नही है प्यार

सहारनपुर। चार लोकसभा सीट और 11 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना जारी है जिससे देश का सियासी माहौल गरम है। ऐसे में देवबंद के उलेमा के बयान ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। देवबंदी मुफ्ती अहमद गौड ने प्रधानमंत्री पर उठाए सवाल है और पूछा है कि क्या पीएम मोदी को देश के मुसलमानों से प्यार नहीं है। इतना ही नहीं विदेशी दौरे पर मस्जिदों में जाने को मुफ्ती ने नौटंकी करार दिया है।
ये भी पढ़ें : LIVE: किसका होगा कैराना, उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, बीजेपी की अग्नि परीक्षा

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय यात्रा पर तीन देशों का दौरे पर निकले हैं। जहां पहले दौरे पर इंडोनेशिया पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता जाकर मस्जिद पहुंचे। इसी को लेकर अब देवबंदी मुफ्ती ने सवाल उठाए हैं और कहा कि पीएम जब भी दूसरे मुल्कों में जाते हैं दुबई में जाते हैं, सऊदी में जाते हैं तो मस्जिदों में जाते हैं, और टोपी भी लगाते हैं। लेकिन हमारे देश में 25 करोड़ मुसलमान हैं जिन्हें वह सवा सौ करोड़ देशवासियों में शुमार करते हैं उनसे कोई लगाव नहीं दिखता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने नहीं देखा कि वह अपने देश में भी किसी मस्जिद में जाते हो इसकी क्या वजह है, क्या उन्हें इंडोनेशिया के मुसलमानों से ज्यादा प्यार है और अपने देश के मुसलमानों से प्यार नहीं है हमने कभी उन्हें दिल्ली की जामा मस्जिद में भी नहीं जाते देखा।
ये भी पढ़ें : मतगणना Live- शुरुआत में गठबंधन को लगा झटका, भाजपा प्रत्याशी मृगांका आगे

इतना ही नहीं पीएम पर हमलावर हुए मुफ्ती गौड ने कहा कि यह उनकी क्या नौटंकी है हम नहीं समझते कि उन्हें इस्लाम धर्म से प्यार है और मुसलमानों से प्यार है अगर उन्हें प्यार है तो अपने देश की मस्जिदों में भी जाएं और मुसलमानों के धार्मिक प्रोग्रामों में भी शामिल हो क्योंकि वह पूरे देश के सवा सौ करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री अपने आप को कहते हैं उसका वो सबूत दे हमारी उनसे यह मांग है।

Hindi News / Saharanpur / उपचुनाव परिणाम LIVE : चुनावी नतीजों के बीच देवबंदी मुफ्ती ने कहा- पीएम मोदी को देश के मुसलमानों से नही है प्यार

ट्रेंडिंग वीडियो