scriptअयोध्या विवाद की बरसी से पहले देश की जनता के लिए देवबंदी उलेमा ने जारी किया चौंकाने वाला बयान | Deobandi Mufti issue advisory to people for the ocasion of 6 December | Patrika News
सहारनपुर

अयोध्या विवाद की बरसी से पहले देश की जनता के लिए देवबंदी उलेमा ने जारी किया चौंकाने वाला बयान

देश को महफूज रखने और इंसानियत की तरक्की के लिए सभी देश वासी मिलकर करें कौशिश

सहारनपुरDec 05, 2018 / 07:13 pm

Iftekhar

mufti arshad

अयोध्या विवाद की बरसी से पहले देश की जनता के लिए देवबंदी उलेमा ने जारी किया चौंकाने वाला पैगाम

देवबन्द. बाबरी मस्जिद ढाने की 26वीं बरसी पर देवबंदी उलेमा ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि देश को तरक्की की ओर ले जाने और इंसानियत की हिफाजत के बारे में सोचें। गौरतलब है कि 6 दिसम्बर को देश में कई संगठन इसे शौर्य दिवस के रूप में तो कुछ संगठन काला दिवस के रुप मे मनाते हैं। इसी को देखते हुए मुफ्ती अरशद ने एक बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे भाई चारे ओर देश के लिए नुकसानदेह हो। फतवा आनलाइन के चैयरमेन मुफ्ती अरशद कासमी ने कहा कि मस्जिद हो या मंदिर, गिरजा घर हो या कोई भी इबादत गाह या पूजाघर हो वो सब इंसान के लिए है। इसलिए सबसे पहले इंसान का महफूज रहना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद 6 दिसंबर को शहीद की गई थी। इस मौके पर बहुत से लोग काला दिवस मनाते हैं तो कुछ लोग योम में फतेह मनाते हैं। उन्होंने कहा कि सबको ये जानना चाहिए कि इंसानियत का महफूज रहना सबसे पहले जरूरी है। मंदिर और बाबरी मस्जिद का मामला अदालत में है। ऑल इण्डिया मुस्लिम प्रर्सनल लॉ बोर्ड फैसले को तस्लीम करने के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह विकल्प भी खुले हैं, जहां पर सभी फरीक (पक्षकार) मिलकर इंसानियत की बुनियाद पर कोई ऐसा फैसला करें, जिससे सबके अकीदे, सबकी मान्यता और सबकी भाईचारगी बाकी रहे तो वो रास्ता सबके लिए आज भी खुला हुआ है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील भी की कि 6 दिसंबर के मौके पर कोई ऐसा वाकिया न हो, जिससे इंसानियत को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी तमाम हिंदुस्तानी कौम के नाम ये पैगाम है कि वो अमनो-अमान और मुल्क की तरक्की और इंसानियत को महफूज रखने के लिए और इंसानियत की तरक्की के लिए कोशिश करें और हर उस बात से फरहेज करें, जिससे इंसान को नुकसान पहुंचता है।

Hindi News / Saharanpur / अयोध्या विवाद की बरसी से पहले देश की जनता के लिए देवबंदी उलेमा ने जारी किया चौंकाने वाला बयान

ट्रेंडिंग वीडियो