scriptकोरोना कर्मवीर: इस लड़की ने स्कूटी को ही बना लिया राशन बैंक, हर दिन सैकड़ों तक पहुंचा रही मदद | Corona Karmaveer: Saharanpur girl helping every rage | Patrika News
सहारनपुर

कोरोना कर्मवीर: इस लड़की ने स्कूटी को ही बना लिया राशन बैंक, हर दिन सैकड़ों तक पहुंचा रही मदद

Highlights

हर राेज सुबह स्कूटी लेकर निकलती है ये लड़की
लॉक डाउन के बीच शुरू कराई कम्युनिटी किचन

सहारनपुरApr 14, 2020 / 07:38 pm

shivmani tyagi

jyoti.jpg

कोरोना कर्मवीर

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लॉक डाउन ने लाेगाें की मुसीबत बढ़ा दी है लेकिन ऐसे में कोरोना कर्मवीरों की भी कमी नहीं है। संकट की इस घड़ी में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर ओर कोरोना कर्मवीर हिम्मत के साथ खड़े हैं। इसी कड़ी में सहारनपुर का एक नाम ज्योति भी शामिल है।
यह भी पढ़ें

Lockdown के बीच किसानों के लिए आई राहत भरी खबर, आपके भी खिल जाएंगे चेहरे

सहारनपुर के मोहल्ला श्यामपुरी कालोनी की रहने वाली ज्योति चौहान रोजाना सुबह अपने घर से निकलती हैं और देर शाम तक सैकड़ों लोगों की मदद करती हैं। ज्योति को अब सहारनपुर की गलियों में जरूरतमंद लोग जानने लगे हैं। उसकी स्कूटी की आवाज उनके लिए राहत देने वाली होती है। पत्रिका से बातचीत में ज्योति ने बताया कि जब लॉक डाउन शुरू हुआ था तो उसी दिन से उसने अपने मोहल्ले में सेवा शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: दसवी पास इंजीनियर ने घर पर ही बना दिया वेंटीलेटर, फॉर्मूला जान हैरान रह जाएंगे आप

धीरे-धीरे यह दायरा बढ़ता गया। ज्याेति के अनुसार एक दिन उसने मदद के दाैरान एक कमरे के मकान में अपनी अपाहिज बेटी के साथ भूखी बैठी मां काे देखा ताे इस घटना ने हृदय को झकझोर दिया। इसके बाद से ज्योति ने बीड़ा उठाया और अपनी सेवा को विस्तार देने के लिए लोगों की मदद मांगी। एक ही दिन में कई महिलाएं जुड़ गई।
यह भी पढ़ें

Lockdown में इन Apps के जरिए आपका पर्सनल डाटा चुरा रहे हैकर, लोग खुशी-खुशी आ जाते हैं झांसे में

इस सेवा में अब केएलजी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल बबीता मलिक, अध्यापिका शीतल अराेड़ा, प्रियंका ग्राेवर, दिशा सेतिया, रूबी अराेड़ा, शीतल मल्हाैत्रा, प्रियंका ग्राैवर, स्वीटी अग्रवाल, उद्यमी अमन अराेड़ा, विधि बहल, दीपाली डाबर, भावना ताैमर, सीमा ठकराल, पारुल बुद्धिराजा, कुलदीप धमीजा समेत बड़ी संख्या में शहरवासी और महिलाएं ज्याेति की मदद कर रही हैं। ज्याेति के अऩुसार मुख्य रूप से पंडित अभिषेक कृष्णात्रे, रंजना नैब और पंडित प्रगीत काैशिक का भी उन्हे सहयाेग मिल रहा है।
ये हाेती है दिनचर्या

ज्याेति के अऩुसार वह सुबह सात बजे वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकलती हैं। अलग-अलग मोहल्ले में महिलाएं पहले से ही रोटियां बना कर रखती हैं। उनसे राेटियों के पैकेट लेने के बाद वह इन पैकेट को जरूरतमंदों तक पहुंचाती हैं। सिर्फ इंसान ही नहीं ज्योति जानवरों का भी ध्यान रखती हैं। सुबह के समय वह जानवरों के लिए चारा लेकर भी आती हैं। यही वजह है कि अब उसकी स्कूटी की आवज काे जानवर भी पहचानने लगे हैं।

Hindi News / Saharanpur / कोरोना कर्मवीर: इस लड़की ने स्कूटी को ही बना लिया राशन बैंक, हर दिन सैकड़ों तक पहुंचा रही मदद

ट्रेंडिंग वीडियो