देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने अपने संबाेधन में युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि वह इस महामारी में आगे आए और इस लड़ाई से लड़ने का जरिया तैयार करे। ऐसे में सहारनपुर के खुर्रम ने साबित कर दिया है कि यदि भारत देश के युवाओं काे सही मार्गदर्शन और अवसर मिल जाए ताे वह देश दुनिया के लिए नजीर पेश कर सकते हैं। ( Ventilator latest news ) खुर्रम का कहना है कि अगर उन्हे कुछ सामान बाजार से मिल जाए ताे वह संकट की इस घड़ी में डिजिटल माइक्रो कंट्रोलर बेस्ड वेंटीलेटर भी तैयार कर सकते हैं और इसकी कीमत भी काफी कम हाेगी।
सहारनपुर के माेहल्ला हिसामुद्दीन (आजाद नगर) के रहने वाले खुर्रम रहमान ने दसवी तक पढाई की और फिर इंजीनयरिंग का डिप्लोमा लिया। इसके बाद उन्हाेंने पेपर टेस्टिंग इंट्स्ट्री में काम किया। महज 28 साल की उम्र में खुर्रम कई बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं और साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और नेपाल समेत कई देशों में मशीनों काे ठीक कर चुके हैं। वह घर पर भी वह खाली समय में मशीनों के मॉडल तैयार करते रहते हैं।
खुर्रम का कहना है कि अब समाचारों से उन्हे जानकारी मिली कि काेविड-19 कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए वेंटीलेटर की जरूरत है और पूरी दुनिया में ( Lack of Ventilator ) वेंटीलेटर की कमी है । ऐसे में उन्हाेंने वेंटीलेटर बनाने की ठानी और दाे दिन में घर पर ही वेंटीलेटर तैयार कर दिया। यह वेंटीलेटर महज महज 12 वॉल्ट की मोटर की मदद से तैयार किया गया है।
यह बेहद सामान्य मॉडल है और इसे बनाने में महज 1200 रुपये की लागत लगी है। खुर्रम का यह भी कहना है कि जाे मॉडल उन्हाेंने तैयार किया है इस मॉडल काे अपग्रेड किया जा सकता है। अगर सरकार से मदद मिले ताे वह अपने इस तैयार मॉडल से दस गुना अधिक बेहतर वेंटीलेटर काफी खर्च में तैयार कर सकते हैं।