घटना सहारनपुर की कोतवाली देहात क्षेत्र की है। पीड़िता के अनुसार पैनकार्ड बनवाने के लिए वह गांव के ही जनसेवा केंद्र पर गई थी। इस दाैरान उसकी मुलाकात अहमद नाम के युवक से हुई। अहमद कई दिनों तक उसे पैनकार्ड के लिए चक्कर कटाता रहा और फिर पैनकार्ड के ही सिलसिले में सहारनपुर तक चलने की बात कही। पीड़िता के अऩुसार इस तरह अहमद उसे सहारनपुर के एक होटल में ले गया और वहां नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ संबंध बनाएं।
लड़की ने बताया कि इस तरह से आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में उसकी शादी हाे गई। अब शादी हाेने पर उसने 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता के अनुसार वह ससुराल से 50 हजार रुपये लेकर पहुंची तो उसे बंधक बना लिया गया और मुजफ्फरनगर के एक धर्मिक स्थल में ले जाकर उसके जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़िता की माने ताे इसके बाद उसे काफी दिन तक उसे घर में ही बंधक बनाकर रखा गया।
इसी दाैरान तलाश कर रहे परिजन पहुंच गए और उन्हाेंने उसे बरामद कर लिया। आरोपों के अनुसार आराेपियाें ने इसके बाद युवती की अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता ने आप बीती पुलिस को बताई ताे पुलिस ने दस आराेपियाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। काेतवाली देहात पुलिस ( Saharanpur Police ) का कहना है कि जल्द आरोपियाें काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।