गठबंधन काे बताया माेदी राेकाे प्रतियाेगिता उप मुख्यमंत्री ने अपने अपने भाषण के दाैरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे आैर अधिक मजबूत करने की बात कहते हुए 2019 की तैयारियाें की जुट जाने का आह्वान किया। बाेले कि, इस देश और प्रदेश के अंदर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने 2019 के चुनाव को देखते हुए एक तैयारी शुरू की है और इस तैयारी का नाम है मोदी रोको प्रतियोगिता। यहां उनका तात्पर्य गठबंधन काे लेकर था। इस तरह उप मुख्यमंत्री ने सपा, बसपा आैर कांग्रेस के गठबंधन काे माेदी राेकाे प्रतियाेगिता का नाम दिया आैर कहा कि यह सभी मिलकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 19 में प्रधानमंत्री बनने से नहीं राेक सकते आैर इसका सबसे बड़ा कारण है यह है कि नरेंद्र माेदी के साथ जनता का आशीर्वाद है। ऐसे में अगर यह सभी विरोधी मिलकर एक साथ भी हो जाते हैं तो भी वह वोट नहीं ले पाएंगे, वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ही रहेगा।
100 से 60 हमारा बाकी में बटवारा महर्षि कश्यप जयंती समाराेह के मंच से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने 2019 चुनाव काे लेकर 100 में से 60 हमारा बाकी में बंटवारा का नारा भी दिया। यानि उप मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया कि 2019 चुनाव में 100 में से 60 सीटे भाजपा काे मिलने वाली हैं आैर बाकी में सभी पार्टियां रहेंगी। यह कहते हुए उन्हाेंने एक बार फिर से कहा कि भाजपाई 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
एकजुट होने का किया आह्वान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के मंच से एकजुटता का आह्वान किया। बाेले कि, आज बंटवारे की राजनीति की जा रही है लेकिन हम बंटवारे की राजनीति नहीं करते हम जोड़ने की बात करते हैं। हम विकास की बात करते हैं। कहा कि, पूर्व की सरकार ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया था लेकिन किसी गरीब का भला नहीं किया और जिन लोगों ने यह नारा दिया था उनकी अगली पीढ़ियां तक सुरक्षित हो गई हैं। बाेले कि देख लाे जाकर गरीबाें का ताे उद्धार ताे नहीं हुआ लेकिन गरीबी हटाआे का नारा देने वाले खुद अमीर हो गए हैं। इससे आगे उप मुख्यमंत्री बाेले कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कुर्सी संभाली है तब से गरीबों का उत्थान हो रहा है चाहे वह गरीबों की बीमारी का इंश्योरेंस हो, किसान की आमदनी बढ़ाने की बात हो चाहे फिर गरीब का खाता बैंक में खुलवाने की बात हो देश में गरीबों का विकास हुआ है।