रविवार काे इन्हे सहारनपुर से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में राेडवेज की बसों में बैठाकर रवाना किया गया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी दिनेश कुमार पी सुबह ही यहां पहुंच गए थे। यहां से सभी कामगारों काे राेडवेज की 72 बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इससे पहले इनके स्वास्थ्य की जांच की गई और फिर इन्हे साेशल डिस्टेंस के साथ बसों में बैठाकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि साेशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए हरेक बस में 25 यात्री ही भेजे गए। सहारनपुर से महारजगंज, गाेरखपुर, श्रावस्ती, गाेंडा, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अयाेध्या, बाराबांकी, बिजनाैर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल और बस्ती जिलों के लिए रवाना किया गया। उन्हाेंने बताया कि अभी तक सहारनपुर में करीब 2200 कामगार पहुंचे हैं। इन सभी काे भेजने की तैयार की जा रही है।