बेटी घर से चली गई है और 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। परिवार वालाें का अभ यही कहना है कि, अगर किसी को भी उनकी बेटी के बारे में जानकारी हो ताे तुरंत उन्हे या पुलिस काे सूचना दें ताकि समय रहते किशाेरी अपने घर पहुंच सके। दरअसल अब दाे दिन बीत जाने के बाद परिवार वालाें काे इस बात का भी डर सता रहा है कि उनकी नादान बच्ची की इस गलती का काेई फायदा ना उठा लें बच्ची किन्ही गलत हाथों में ना पहुंच जाए। काेतवाली देहात थाना पुलिस का कहना है कि तलाश की जा रही है जल्द बच्ची के मिलने की उम्मीद है।