scriptमां ने डांटा तो महज 13 साल की छोटी बच्ची ने उठाया बड़ा कदम, Social Media पर वायरल की जा रही फाेटाे | 13-year-old girl missing from Saharanpur last two days | Patrika News
सहारनपुर

मां ने डांटा तो महज 13 साल की छोटी बच्ची ने उठाया बड़ा कदम, Social Media पर वायरल की जा रही फाेटाे

खबर की खास बातें

घर में मामूली बात को लेकर मां ने डांट दी थी बेटी
दाे दिन से लापता बेटी का नहीं मिल रहा काेई सुराग
मां कर रही उस पल काे याद जब बेटी काे लगाई थी डांट
Saharanpur Police ने social Media पर Post की Photo

सहारनपुरAug 21, 2019 / 08:59 am

shivmani tyagi

missing girl

saharanpur girl

सहारनपुर। ”बच्चे आजकल कितने संवेदनशील हैं इस बात का अंदाजा सहारनपुर में घटी इस घटना से लगाया जा सकता है”

Saharanpur news in hindi कोतवाली देहात क्षेत्र की शाकंभरी विहार कॉलोनी में मां के डांटने पर एक 13 साल की बच्ची ने घर छाेड़ दिया। यह बच्ची घर से कहां चली गई इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। दाे दिन से किशाेरी का कोई पता नहीं चल रहा। police ने अब social Media पर बच्ची की Photo Post की है।
बेटी के इस कदम उठाने के बाद मां उस पल को कोस रही है जब उसने अपनी बच्ची को डांटा था। 2 दिन बाद भी बेटी (Girl) का कोई सुराग नहीं लगने पर अब सहारनपुर पुलिस की भी टेंशन बढ़ गई है। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी (SSP Saharanpur) का कहना है कि अभी तक लड़की के पिता पिता सत्यपाल से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 19 अगस्त को ”खुशी” घर पर ही थी। इसी दौरान कोई मामूली बात हुई जिस पर मां ने उसे को डांट लगा दी। इस डांट से क्षुब्ध होकर बेटी ने घर छोड़ दिया।
क्या कहते हैं परिजन (saharanpur girl)

बेटी घर से चली गई है और 2 दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। परिवार वालाें का अभ यही कहना है कि, अगर किसी को भी उनकी बेटी के बारे में जानकारी हो ताे तुरंत उन्हे या पुलिस काे सूचना दें ताकि समय रहते किशाेरी अपने घर पहुंच सके। दरअसल अब दाे दिन बीत जाने के बाद परिवार वालाें काे इस बात का भी डर सता रहा है कि उनकी नादान बच्ची की इस गलती का काेई फायदा ना उठा लें बच्ची किन्ही गलत हाथों में ना पहुंच जाए। काेतवाली देहात थाना पुलिस का कहना है कि तलाश की जा रही है जल्द बच्ची के मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Saharanpur / मां ने डांटा तो महज 13 साल की छोटी बच्ची ने उठाया बड़ा कदम, Social Media पर वायरल की जा रही फाेटाे

ट्रेंडिंग वीडियो