scriptधीमी गति से चल रहा बीना नदी सिंचाई परियोजना का कार्य, किसानों को दो साल बाद मिल सकता है पानी | Patrika News
सागर

धीमी गति से चल रहा बीना नदी सिंचाई परियोजना का कार्य, किसानों को दो साल बाद मिल सकता है पानी

अभी तक परियोजना का पचास प्रतिशत कार्य हो पाया है पूरा, बीना क्षेत्र के 68 गांव छूटे हैं इस योजना से, चल रहा है सर्वे

सागरOct 16, 2024 / 12:34 pm

sachendra tiwari

Bina River Irrigation Project work going on at slow pace, farmers may get water after two years

बीना नदी-फाइल फोटो

बीना. बीना नदी सिंचाई परियोजना के तहत खेतों तक नहर पहुंचाने के लिए कार्य तेज गति से चल रहा है और अभी तक करीब पचास प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके लिए अभी भी किसानों को दो साल का इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही बीना के छूटे 68 गांव के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा है।
बीना नदी सिंचाई परियोजना से खुरई सहित बीना, मालथौन, राहतगढ़ क्षेत्र के गांवों तक भी पानी पहुंचेगा, लेकिन अभी बीना तहसील के 68 गांव इस परियोजना से छूटे हुए हैं, जिनका सर्वे किया जा रहा है। नहर के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन अभी किसानों को वर्ष 2027 तक इंतजार करना होगा। क्योंकि परियोजना का कार्य अभी करीब पचास प्रतिशत ही हो पाया है। बीना क्षेत्र के29 गांव को बीना नदी सिंचाई परियोजना और 82 गांव के किसानों को हनौता डेम से पानी मिलेगा।
पानी की कमी के चलते छूटे हैं गांव
जानकारी के अनुसार डेम की क्षमता के अनुसार जो गांव अभी इस परियोजना में जोड़े गए हैं, उनके लिए ही पर्याप्त पानी है। बीना क्षेत्र के 68 गांव की 26 हजार हेक्टेयर जमीन के लिए पानी कम पड़ रहा है। किसानों की मांग के बाद इन गांवों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और यहां तक नहर का पानी पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा।
क्षेत्र की 32 हजार हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित
बीना क्षेत्र के 29 गांव में बीना नदी परियोजना का पानी आएगा, जिससे 12 हजार 400 हेक्टेयर और हनौता डेम से 82 गांव में पानी आएगा, जिससे 20 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।
पचास प्रतिशत हो चुका है काम
बीना नदी परियोजना का कार्य पचास प्रतिशत हो चुका है और 2027 तक किसानों को पानी मिल पाएगा। साथ ही बीना क्षेत्र के 68 गांव इस परियोजना से छूटे हैं, जिनका सर्वे कार्य किया जा रहा है।
आरके वर्मा, इइ, बीना नदी सिंचाई परियोजना

Hindi News / Sagar / धीमी गति से चल रहा बीना नदी सिंचाई परियोजना का कार्य, किसानों को दो साल बाद मिल सकता है पानी

ट्रेंडिंग वीडियो