जानकारी के अनुसार डेम की क्षमता के अनुसार जो गांव अभी इस परियोजना में जोड़े गए हैं, उनके लिए ही पर्याप्त पानी है। बीना क्षेत्र के 68 गांव की 26 हजार हेक्टेयर जमीन के लिए पानी कम पड़ रहा है। किसानों की मांग के बाद इन गांवों का सर्वे शुरू कर दिया गया है और यहां तक नहर का पानी पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा।
बीना क्षेत्र के 29 गांव में बीना नदी परियोजना का पानी आएगा, जिससे 12 हजार 400 हेक्टेयर और हनौता डेम से 82 गांव में पानी आएगा, जिससे 20 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।
बीना नदी परियोजना का कार्य पचास प्रतिशत हो चुका है और 2027 तक किसानों को पानी मिल पाएगा। साथ ही बीना क्षेत्र के 68 गांव इस परियोजना से छूटे हैं, जिनका सर्वे कार्य किया जा रहा है।
आरके वर्मा, इइ, बीना नदी सिंचाई परियोजना