श्वान दल के हैंडलर के लिए विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाती है, जो कि जगह-जगह जाकर जांच करते हैं। डॉग से कहां और किस तरह से जांच करानी है यह ट्रेनिंग में बताया जाता है। किसी भी अनट्रेंड व्यक्ति के लिए हैंडलर नहीं बनाया जाता है।
श्वान दल में अब केवल एक ही कर्मचारी हैंडलर की ड्यूटी कर रहा था। चूंकि श्वान के लिए अकेला नही छोड़ा जा सकता है। यदि हैंडलर न होने पर श्वान के साथ कोई घटना घट जाए, तो कर्मचारी की नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है, लेकिन यहां पर श्वान दल को इटारसी शिफ्ट कर दिया है।