scriptतेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार लोग घायल | Patrika News
सागर

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार लोग घायल

गंभीर हालत में सागर रेफर, सड़क निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही आई सामने

सागरJan 05, 2025 / 12:10 pm

sachendra tiwari

High speed truck hits car, four people injured

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

बीना/खुरई. नेशनल हाइवे 44 पर सागर-मालथौन रोड पर स्थित पलेथिनी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार चार लोगों के लिए गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार मालथौन निवासी एक सोनी परिवार सागर से मालथौन कार से लौट रहे थे, तभी बरोदिया कलां पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले पलेथिनी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार में सवार सरगम सोनी (24), खुशी सोनी (15), रेखा सोनी (33), शीतल सोनी (28) घायल हो गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया। इस समय फोरलेन सड़क कंपनी ने निर्माण कार्य के चलते सड़क को वन-वे कर दिया गया है, जिससे दोनों तरफ के वाहन एक ही तरफ से आ जा रहे हैं, जिससे निर्माण एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। जहां दिशा सूचक बोर्ड न होने व सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखे जाने के कारण यह हादसा हुआ है।
लगाए गए हैं बैरिकेड्स
मैनेजर अविनाश कुमार ने बताया कि फोरलेन सड़क पर मेंटेनेंस का कार्य किया रहा है, जिसके चलते कुछ जगहों पर वनवे किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

Hindi News / Sagar / तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, चार लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो