scriptनेहानगर के पास 2 सूने घरों में चोरियां, 1.30 किग्रा चांदी व 18 तोला सोना ले भागे बदमाश | Thefts in 2 empty houses around Nehanagar, miscreants ran away with 1.30 kg silver and 18 tola gold | Patrika News
सागर

नेहानगर के पास 2 सूने घरों में चोरियां, 1.30 किग्रा चांदी व 18 तोला सोना ले भागे बदमाश

मकरोनिया के नेहानगर कॉलोनी के आसपास पिछले 3 दिन में सूने पड़े 2 घरों में बड़ी चोरियां हुई हैं। पहली चोरी 25 और दूसरी 27 दिसंबर की रात को हुई। चोर सूने घरों के ताले तोड़ अंदर घुसे

सागरJan 03, 2025 / 12:18 pm

Madan Tiwari

दोनों मामलों में घर पर काम करने वाली बाई ने दी चोरी की सूचना

सागर. मकरोनिया के नेहानगर कॉलोनी के आसपास पिछले 3 दिन में सूने पड़े 2 घरों में बड़ी चोरियां हुई हैं। पहली चोरी 25 और दूसरी 27 दिसंबर की रात को हुई। चोर सूने घरों के ताले तोड़ अंदर घुसे और अलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर भाग गए। सुबह-सुबह जब घरों में काम करने वाली बाई वहां से गुजरी तो उसने ताले टूटे देख मकान मालिकों को फोन कर चोरी की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपियों का पता लगाने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

– हैदराबाद गया था परिवार

मकरोनिया स्थित शिवाश्रय कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय राजूप्रसाद पुत्र पूरनलाल पांडे ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई केशव प्रसाद पांडे का मकान बटालियन मार्ग स्थित राय अस्पताल के बाजू में है। बड़े भाई व भावी 26 दिसंबर को घर पर ताला लगाकर हैदराबाद गए थे। शनिवार सुबह करीब 11.10 बजे भाई का फोन आया और बोले कि घर पर काम करने वाली बाई ने बताया कि आपके घर का चैनल गेट खुला है, अंदर रखी अलमारियां टूटी पड़ी हैं। फोन कटते ही मैं बड़े भाई के घर पहुंचा, जहां पूरे घर में सामान बिखड़ा पड़ा था।। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भावी के बताए अनुसार अलमारी के लॉकर में करीब 4 तोला सोने के जेवरात और करीब आधा किलो चांदी के जेवरात रखे थे जो गायब हैं। इसके अलावा और क्या-क्या चोरी हुआ है, यह भाई-भावी के आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

– जबलपुर गए थे

नेहानगर जैन मंदिर के पास रहने वाले सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी 60 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र बालचंद्र जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर से वह घर से बाहर थे। गुरुवार की सुबह घर पर काम करने वाली बाई संगीता रजक ने फोन पर बताया कि आपके मकान के दरवाजे खुले हैं, ताले टूटे पड़े हैं। मैं जबलपुर से वापस घर पहुंचा तो अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे मिले। दिनेश कुमार ने बताया कि अलमारी में रखी मेरी एक सोने की चैन, सोने की 2 अंगूठी, चांदी की पूजा की 2 थालियां, 4 छोटे कलश, एक टोना, एक आरती, 2 चम्मच, 2 ढक्कन, एक स्थाप गायब थे।

Hindi News / Sagar / नेहानगर के पास 2 सूने घरों में चोरियां, 1.30 किग्रा चांदी व 18 तोला सोना ले भागे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो