जनरल वार्ड के बाद इंवर्टर भी रखा हुआ है, जो खराब होने से बिजली सप्लाई बंद है। इंवर्टर में बैटरी लो का इंडीकेटर जल रहा था। अस्पताल में जो भी उपकरण आते हैं उसे एक बार लगाने के बाद ध्यान फिर ध्यान नहीं दिया जाता है और देखरेख के अभाव में यह खराब हो जाते हैं। ऐसे में कई उपकरण खराब होकर कबाड़ बन गए हैं।