सागौन पकड़ी, कार्रवाई नहीं
देवरी वन क्षेत्र के सिलकुई गांव में वनकर्मियों ने 14 सितंबर की रात करीब 1.30 बजे वीट गार्ड पुरैना और वनपाल ने सागौन का परिवहन करते एक बैलगाड़ीपकड़ी थी। इसके फोटो भी सामने आए, लेकिन बताया जा रहा है कि वन विभाग ने मामले में कार्रवाई नहीं की। न तो पकड़ी गई बैलगाड़ी का पता है और न आरोपियों का। डिप्टी रेंजर पर लग रहे आरोपों को लेकर हमने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई जवाब ही नहीं मिला।नोटिस जारी किया है
टाइगर रिजर्व में पेड़ों की कटाई की शिकायत मिली थी, जिसमें डिप्टी रेंजर का नाम सामने आ रहा था। इसके बाद संबंधित क्षेत्र के रेंजर को नोटिस जारी करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। यदि वन अमले की संलिप्तता मिली तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।डॉ. एए अंसारी, उप संचालक, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व