script63 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल | Patrika News
सागर

63 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

भीम वार्ड लाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने किया मामला दर्ज

सागरJan 06, 2025 / 12:25 pm

sachendra tiwari

Two accused arrested with 63 liters of illicit liquor, court sent them to jail

पुलिस गिरफ्त में आरोपी, जब्त की गई शराब

बीना. पुलिस ने 63 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस के लिए सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से बोरी में भरकर अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय भीम वार्ड की ओर आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एमएक्स 3013 पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की, तो उनके पास दो बोरियों में 63 लीटर शराब कीमत 37 हजार 200 रुपए मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अमित पिता जगत सिंह कुशवाहा (26) निवासी निवारी थाना खिमलासा, अनिल पिता मुन्नालाल सेन (20) निवासी हिरनछिपा बताया। जिनके खिलाफ पुलिस ने 34(2) के तहत मामला दर्ज कर, उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ कविता द्विवेदी, एसआइ शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजय सिंह राजपूत, यूनुस खान, आरक्षक दिलीप कुर्मी, सुभाष मौर्य, गोपाल तोमर एवं आरक्षक देवेंद्र यादव का अहम भूमिका रही।

Hindi News / Sagar / 63 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो