सबसे ज्यादा दिक्कत यूपी, बिहार से आने-जाने वाली ट्रेन में हो रही है। क्योंकि वहां के बड़ी संख्या में लोग दूसरे शहरों में जाकर नौकरी कर रहे हैं, जो इन दिनों वापस घर जा रहे हैं। इसके अलावा बीना रिफाइनरी में भी बिहार व यूपी के बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है और जनरल कोच में ठसाठस भरकर जा रहे हैं। इतना ही नहीं रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है साथ ही सामान्य ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाकर चला रही है, लेकिन उनसे भी कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ट्रेन में काफी भीड़ है, जिसमें लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। कुशीनगर व साबरमति एक्सप्रेस में कई यात्री टॉयलेट में बैठकर यात्रा करते नजर आए। कई यात्री कोच के बीच में कपड़ा बांधकर लटककर यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि दीपावली का त्योहार परिजनों के साथ मनाएंगे। इसलिए जगह न मिलने पर भी यात्रा करना पड़ रही है।
अधिकारियों ने कहा कई सालों बाद देखी ऐसी स्थिति रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले तक रेलवे या तो स्पेशल टे्रन चलाती नहीं थी, यदि चलाती भी थी तो उनकी संख्या सीमित रहती थी इसके बाद भी ट्रेन में स्थिति ज्यादा खराब नहीं हो पाती थी। लेकिन पिछले सालों के मुकाबले इस वर्ष सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन रेलवे चला रही है, फिर भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। इस वर्ष सबसे ज्यादा भीड़ अन्य सालों के मुकाबले देखने को मिल रही है।