सागर. नए साल का पहला दिन बुधवार को लोगों ने पूजा, इबादत और प्रार्थना के साथ शुरू किया। मंदिरों, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में लोगों की भीड़ उमड़ी। भगवान की शरण में नए वर्ष में मंगल की कामना के साथ लोगों ने दिन बिताया। धार्मिक स्थलों के साथ पिकनिक वाले क्षेत्रों में दिनभर चहल पहल रहीं।
सागर•Jan 02, 2025 / 08:45 pm•
रेशु जैन
shivmandir
Hindi News / Sagar / पूजा, इबादत और प्रार्थना से शुरू हुआ नव वर्ष, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़