script4 सालों में जर्जर हो गया 1 करोड़ 75 लाख का मुहली स्कूल, कक्षाओं में उखड़ रहे टाइल्स, धसने लगी टॉयलेट की दीवार | Patrika News
सागर

4 सालों में जर्जर हो गया 1 करोड़ 75 लाख का मुहली स्कूल, कक्षाओं में उखड़ रहे टाइल्स, धसने लगी टॉयलेट की दीवार

सागर. शहर से करीब 25 किमी दूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुहली की बिल्डिंग का निर्माण 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से हुआ था। वर्ष 2021 में बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ। 4 सालों में ही स्कूल का भवन जर्जर हो गया। छात्र-छात्राओं के टॉयलेट की दीवारें धसने लगी है

सागरJan 02, 2025 / 08:41 pm

रेशु जैन

schoo

schoo

वर्ष 2021 में हुआ था बिल्डिंग का निर्माण

सागर. शहर से करीब 25 किमी दूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुहली की बिल्डिंग का निर्माण 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से हुआ था। वर्ष 2021 में बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ। 4 सालों में ही स्कूल का भवन जर्जर हो गया। छात्र-छात्राओं के टॉयलेट की दीवारें धसने लगी है। वहीं कक्षाओं में लगे टाइल्स उखडऩे लगे हैं। भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने की वजह से पूरे भवन की दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।दो कक्षाओं में करेंट का डरस्कूलों में निर्मित शौचालय की स्थिति की ज्यादा खराब है। वहीं बारिश के समय दीवारों से रिसता हुआ पानी ट्यूबलाइट्स और इलेक्ट्रिक स्विच में आता है। इसे करेंट फैलने की संभावना रहती है। वहीं दो कक्षों की दीवारों में करेंट होने की वजह से उन कक्षों में पढ़ाई नहीं कराई जा रही है। इसकी शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा विभाग को की है, लेकिन विभाग ने अब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं करवाई हैं।
स्कूल में पढ़ाई कर रहे 450 छात्र-छात्राएं

स्कूल में 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। करीब 450 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों से विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आते हैं। पिछले वर्ष शाहपुर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में करीब 9 बच्चों की मौत हो गई थी, उसके बावजूद इस भवन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
जगह-जगह दीवारों से प्लास्टर उखड़ने की वजह से बच्चे डर में पढ़ाई करते हैं। स्कूल की स्थिति को विभाग को अवगत कराया है, तीन बार जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। इसके अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए भी जानकारी दी है। शिक्षा विभाग के अनुसार पीडब्लूडी विभाग स्कूल का निर्माण कार्य कराया था।
वीपी सूर्यवंशी, प्रभारी प्राचार्य

बिल्डिंग निर्माण के बाद 5 वर्ष तक गारंटी पीरियड रहता है। पीडब्लूडी से स्कूल के भवन का निर्माण हुआ था। एजेंसी को पत्र लिखकर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Sagar / 4 सालों में जर्जर हो गया 1 करोड़ 75 लाख का मुहली स्कूल, कक्षाओं में उखड़ रहे टाइल्स, धसने लगी टॉयलेट की दीवार

ट्रेंडिंग वीडियो