script38 एकड़ दान की भूमि पर बनेगा सर्वोदय ज्ञान तीर्थ, भूमि पूजन और ध्वजारोहण हुआ | Patrika News
सागर

38 एकड़ दान की भूमि पर बनेगा सर्वोदय ज्ञान तीर्थ, भूमि पूजन और ध्वजारोहण हुआ

सागर. कनेरा में 38 एकड़ की भूमि पर सर्वोदय ज्ञान तीर्थ बनाया जाएगा। नर्सरी से लेकर कॉलेज तक सभी प्रकार की शिक्षा दी जाएग। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की तरह यहां पर विभिन्न विभाग खोले जाएंगे। बुधवार को नव वर्ष के पहले दिन यहां भूमि पूजन और ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।

सागरJan 02, 2025 / 08:48 pm

रेशु जैन

munisudhasagar

munisudhasagar

नए वर्ष के पहले निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज ससंघ सानिध्य में हुआ कार्यक्रम

सागर. कनेरा में 38 एकड़ की भूमि पर सर्वोदय ज्ञान तीर्थ बनाया जाएगा। नर्सरी से लेकर कॉलेज तक सभी प्रकार की शिक्षा दी जाएग। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की तरह यहां पर विभिन्न विभाग खोले जाएंगे। बुधवार को नव वर्ष के पहले दिन यहां भूमि पूजन और ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक भगवान का अभिषेक और शांतिधारा का कार्यक्रम हुआ। हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शनों के लिए पहुंचे। इस अवसर पर निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा कि जिस तरह डॉ. हरि सिंह गौर ने अपनी पूरी पूंजी दान करके सागर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया था। इसी तरह राजकुमार करैया परिवार ने अपनी 100 बीघा जमीन लगभग 38 एकड़ जमीन समर्पित कर दी, जिस पर आज सुबह भक्तों की भीड़ लगी रही। मुनि ने कहा कि लोग जब दुनिया में आते हैं तो उनके पास कुछ नहीं रहता और जब इस दुनिया से जाते हैं तब भी उनके पास कुछ नहीं रहता, लेकिन ऐसे लोग जैसे डॉक्टर हरि सिंह गौर आज जो विश्वविद्यालय का निर्माण करवा कर गए हैं उस कारण से ही वह हम सबके श्रद्धा के केंद्र हैं और आज पूरा सागर ही नहीं संपूर्ण भारत उन पर गर्व करता है। हम अपने जीवन में जो कुछ करके जाते हैं वह इस दुनिया में अमर हो जाता है, नहीं तो जीवन से मृत्यु तक सिर्फ हम जो करते हैं वह एक गज कफन के लिए ही करते हैं। इस तरह का दान हम सभी को करना चाहिए। ध्वजारोहण कमल जैन कंदवा परिवार ने किया । शांतिधारा अरविंद कुमार, सनत कुमार, अरुण कुमार, अजय लंबरदार, सुरेंद्र जैन सत्तू, शिखर चंद संजय कुमार और प्रदीप जैन ने की। कार्यक्रम के संयोजक आशीष पटना और अंशुल केसली थे।

Hindi News / Sagar / 38 एकड़ दान की भूमि पर बनेगा सर्वोदय ज्ञान तीर्थ, भूमि पूजन और ध्वजारोहण हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो