scriptमहाकुंभ मेला में जाने वाली ट्रेनें जाएंगी परिवर्तित मार्ग से, होगी परेशानी | Trains going to Maha Kumbh Mela will go via a changed route, there will be trouble | Patrika News
सागर

महाकुंभ मेला में जाने वाली ट्रेनें जाएंगी परिवर्तित मार्ग से, होगी परेशानी

शाही स्नान करने बड़ी संख्या में जाएंगे यात्री

सागरJan 22, 2025 / 12:42 pm

sachendra tiwari

Trains going to Mahakumbh Mela will go through diverted route, there will be trouble

फाइल फोटो

बीना. रेलवे ने महाकुंभ मेला के दौरान जरूरत के अनुसार जंक्शन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है, जिससे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस 28, 29 जनवरी, 2 व 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी होते हुए बलिया जाएगी। 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 3 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए जाएगी। 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 28 जनवरी व 2 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी। 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29, 30 जनवरी व 3 व 4 फरवरी को निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बीना होते हुए जाएगी।
आंशिक रूप से निरस्त व शार्ट टर्मिनेट रहेंगी ट्रेन

रेलवे ने 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28, 29 जनवरी व 2 व 3 जनवरी को खजुराहो स्टेशन पर रात 11 बजकर 05 मिनट पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी, यह ट्रेन प्रयागराज नहीं जाएगी। इसी प्रकार 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29, 30 जनवरी व 3 व 4 फरवरी को खजुराहो स्टेशन से रात 9 बजकर 30 बजे शार्ट ओरिजीनेट होगी।

Hindi News / Sagar / महाकुंभ मेला में जाने वाली ट्रेनें जाएंगी परिवर्तित मार्ग से, होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो