मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उनके सभी जरूरी मेडिकल चेकअप कराए गए। फिलहाल, राकेश सिंह के मेडिकल टेस्ट्स करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है। खुशी की बात है कि, फिलहाल उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। फिलहाल, हालात सामान्य लगने पर बुधवार को वो दोबारा जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- सिंहस्थ 2028 से पहले प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त होगी शिप्रा, सरकार का मास्टर प्लान तैयार स्वास्थ्य को लेकर अपडेट
बताया जा रहा है कि, बिती शाम मंत्री राकेश सिंह को बेचैनी और घबराहट महसूस हुई थी। सभी जांच रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के बाद मंत्री सिंह कार से ही अपने गृह क्षेत्र जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल, उनकी हालत ठीक है। मंत्री के स्वस्थ बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद कुछ स्थानीय नेता भी चिंतित हो गए थे। बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपाई मंत्री राकेश सिंह से मिलने पहुंचने लगे थे। फिलहाल, मंत्री राकेश सिंह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर खुद अपडेट दिया है। उन्होंने खुद को पूरी तरह से स्वस्थ बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय जांच में पता चला था कि डिहाइड्रेशन के कारण ऐसी समस्या हुई थी। बाकी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है।