बीना-रुठियाई मेमू ट्रेन शनिवार जाएगी गुना स्टेशन तक
रेलवे ने अधोसंरचना कार्य के चलते 25 जनवरी शनिवार को एक ट्रिप 61611/61612 बीना-रुठियाई मेमू ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन गुना स्टेशन पर किया जाएगा। यह परिवर्तन महुगुड़ा स्टेशन के पास लेवल क्रासिंग संख्या 68 पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए तीन घंटे के ब्लॉक के कारण किया गया है। इस अवधि में यह ट्रेन गुना-रुठियाई-गुना खंड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
रेलवे ने अधोसंरचना कार्य के चलते 25 जनवरी शनिवार को एक ट्रिप 61611/61612 बीना-रुठियाई मेमू ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन गुना स्टेशन पर किया जाएगा। यह परिवर्तन महुगुड़ा स्टेशन के पास लेवल क्रासिंग संख्या 68 पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए तीन घंटे के ब्लॉक के कारण किया गया है। इस अवधि में यह ट्रेन गुना-रुठियाई-गुना खंड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।