– 2 कार 12 बाइक तोड़ीं
निखलेश पुत्र शिवकुमार उपाध्याय 49 साल निवासी शनिचरी की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने 10 नामजद सहित अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार निखलेश ने बताया कि रेडीमेड कपडे का व्यापारी हूँ। बुधवार 22 जनवरी की शाम करीब 7.45 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी नीरज साहू के घर के सामने रॉवी, राजा, मोनू, जाहिद, जाकिर, इरफान, नदीम, जाबिद, रिहान, बॉबी पठान अपने साथियों के साथ हाथ में लाठी, डंडा, तलवार लेकर आए और एक राय होकर पूरे समुदाय को गालियां देने लगे। इसके बाद उपद्रवियों ने नीरज साहू के घर के सामने खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोपियों ने 2 कार और 10-12 मोटर साइकिलों में लाठी-डंडो से तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी।
– घर में घुसकर हमला किया
पुलिस के अनुसार उपद्रवी एक राय होकर गालियां देते हुए निखलेश के घर में घुसे और हमला कर दिया। हथियारबंद बदमाशों को घर में घुसता देख मोहल्ले के अनुराग प्यासी, राहुल साहू, नीरज साहू बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में चारों को शरीर में कई जगह चोट आई हैं। इसके बाद शनी नामदेव, नितिन साहू, नीरज यादव, अभिषेक नामदेव, वासु चौबे आदि ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
– रॉबी ने भाजपा नेता पर किया था हमला
गोपालगंज थाना पुलिस के अनुसार शनिचरी के लोगों ने बताया कि उपद्रवियों का नेतृत्व करने वाला रॉबी पठान आदतन अपराधी है, बुधवार की सुबह से ही वह क्षेत्र में उत्पात मचाते घूम रहा था। रॉबी ने करीब 9 माह पहले अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवारी क्षेत्र में भाजपा नेता बबलू कमानी पर भी चाकू से हमला किया था। पुलिस का कहना है कि रॉबी को 2021 में जिला बदर भी किया जा चुका है।
– स्थिति नियंत्रित है
दो समुदायों के आमने-सामने की स्थिति का पता लगते ही रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था, जिसके बाद से स्थिति नियंत्रित है। 10 आरोपियों पर नामजद एफआइआर हुई है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। राजेंद्र सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी, गोपालगंज