ट्रक मालिक ने एसपी से की शिकायत
कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्टर हर्षदीप पुत्र गुरुविंदर सिंह सलूजा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में बताया कि एमपी-65जीए 1620 नंबर का ट्रक उनके नाम से सागर परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है। उक्त ट्रक 6 जनवरी से भोपाल रोड पर रतौना स्थित गैरेज में खड़ा है और उसकी रिपेयरिंग चल रही है, जिसकी पुष्टि गाड़ी के जीपीएस लोकेशन व ट्रक की यथास्थिति से की जा सकती है। ट्रांसपोर्टर ने आशंका जाहिर की है कि उनके ट्रक नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहीं ऐसा न हो कि आगे उनके ट्रक के नंबर का दुरुपयोग कर कोई आपराधिक गतिविधि की जाए, इसलिए उन्होंने एसपी से ट्रक को ट्रेस कराकर उक्त ट्रक मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है। पहला चालान 15 जनवरी को कटा
ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उनके ट्रक का पहला चालान 15 जनवरी को मेरठ के पास स्थित लुहारी टोल प्लाजा पर 720 रुपए का कटा था। मेरे पास इसका मैसेज आया तो मैंने टोल प्लाजा के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार 21 जनवरी की सुबह गोरखपुर के पास स्थित देवरिया यातायात पुलिस ने ओवरलोड को लेकर 20 हजार रुपए का चालान काटा, जिसका मैसेज फिर मेरे रजिस्टर्ड नंबर पर आया। इसके बाद मैंने शिकायत की है।