scriptबुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शुरू किया जाए फिजियोथेरेपी कोर्स, विधायक को सौंपा ज्ञापन | Physiotherapy course should be started in Bundelkhand Medical College, memorandum submitted to the MLA | Patrika News
सागर

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शुरू किया जाए फिजियोथेरेपी कोर्स, विधायक को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में फिजियोथेरेपी के साढ़े चार वर्ष की स्नातक डिग्री के अलावा विभिन्न शाखाओं में 2 वर्ष अवधि के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

सागरJan 24, 2025 / 04:59 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

शहर के सभी फिजियोथेरेपिस्ट ने गुरुवार को विधायक शैलेन्द्र जैन को ज्ञापन सौंपकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपी कोर्स बीपीटीएच प्रारंभ करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा कॉलेज चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा सेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां के अस्पताल से हजारों मरीज चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करते हैं, लेकिन कॉलेज में फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम संचालित नहीं है। बीएमसी में कोर्स शुरू करना अति आवश्यक है।
प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में फिजियोथेरेपी के साढ़े चार वर्ष की स्नातक डिग्री के अलावा विभिन्न शाखाओं में 2 वर्ष अवधि के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पूर्व से ही आधारभूत सुविधाएं, व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, जिससे बिना किसी विशेष अतिरिक्त व्यय के फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम शुरू किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. पुरुषोत्तम पटेल, डॉ. अखिल तिवारी, डॉ. प्रियंका नामदेव आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शुरू किया जाए फिजियोथेरेपी कोर्स, विधायक को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो