उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा छोटी मछली है। 50 किलो सोना, 100 करोड़ की बात नहीं है। यह बीस हजार करोड़ का घोटाला है और सही जांच होगी तो सागर के पूर्व मंत्री, वर्तमान मंत्री जेल में होंगे। अभी सरकार उनकी है और चोर को ही चाबी दे रखी है। भाजपा की सिर्फ लूट की योजना है। रविवार को भी सागर जिले में एक बीजेपी के पूर्व विधायक के यहां आइटी की रेट चल रही है।
राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि यह असमय का चुनाव भाजपा लाई है और जनता ने वविधायक को हराने का मन बना लिया है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि यदि दम है तो चुनाव कराकर दिखाओ, विधायक तो खरीद लिया है, लेकिन हिम्मत नहीं हो रही चुनाव कराने की, क्योंकि चुनाव हुआ, तो जनता भाजपा की जमानत जब्त करा देगी।