scriptसूने मकान में चोरी, आभूषण और नकदी ले गए चोर | Patrika News
सागर

सूने मकान में चोरी, आभूषण और नकदी ले गए चोर

पुलिस की गिरफ्त से दूर चोर, लगातार दे रहे घटनाओं को अंजाम

सागरDec 15, 2024 / 01:08 pm

sachendra tiwari

Thieves stole jewelery and cash from an abandoned house

मकान में फैला हुआ सामान

बीना. बीना थानांतर्गत ग्राम हिरनछिपा में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर घर से आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए।
शहर और आसपास के क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सूने मकान को चोर निशाना बना रहे हैं। ग्राम हिरनछिपा निवासी राकेश पिता गयाप्रसाद सोलंकी (46) ने बताया कि परिवार के सभी लोग 10 दिसंबर को अपने गांव गए हुए थे, जहां गंगाजली पूजन का कार्यक्रम था और घर सूना था। शनिवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद जब वह गांव से घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से एक अंगूठी, कानों के झुमके, पायलें सहित नकदी चोरी हो गए। पीडि़त परिवार ने पुलिस में शिकायत की है।
पुरानी चोरियों का नहीं हुआ खुलासा
पिछले दिनों अपना नगर में पिछले दिनों चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। लोग सूना मकान छोडऩे से डर रहे हैं।

Hindi News / Sagar / सूने मकान में चोरी, आभूषण और नकदी ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो