बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग, पीएचई, शिक्षा, महिला बाल विकास, आयुष्मान कार्ड सहित पंचायत के कार्यों की चर्चा की गई। सांसद प्रतिनिधि हरिराम सिंह ठाकुर, जिपं. सदस्य शारदा खटीक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि गांव-गांव नलों से पानी नहीं आ रहा, सडक़ें खुदी पड़ी हैं ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जिपं. सदस्यों ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर नाराजगी जताई तो जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्य जल्द से जल्द पूरा करें, इस बार सिर्फ निर्देश नहीं दे रहे हैं, कार्यों को कैसे करेंगे इसकी भी जानकारी दें। कहा कि जिला पंचायत के सदस्यों की समिति खुद क्षेत्र में जाकर इनके दावों का परीक्षण करेगी। वहीं जिपं. सीइओ विवेक केवी ने पीएचई के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जिले में करीब 100 किमी लाइन में रेस्टोरेशन कार्य होना है, दो दिन के अंदर कार्यों के शेड्यूल बनाकर भेजें और शेड्यूल के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में शामिल नहीं हुईं ज्योति पटेल- जिपं. सीइओ के साथ विवाद के घटनाक्रम के बाद हुई साधारण सभा की बैठक में जिपं. सदस्य ज्योति पटेल शामिल नहीं हुईं। ज्योति पटेल ने कहा कि उन्हें साधारण सभा की बैठक में समय पर नहीं बुलाया गया, उन्हें बैठक के एक घंटे पहले ही फोन आया। मामले की वह कलेक्टर-कमिश्नर से शिकायत करेंगे कि जनप्रतिनिधि की साधारण सभा की बैठक में उपेक्षा क्यों की गई है।
अब 12-13 लाख रुपए में बनेगी आंगनवाड़ी- निर्माणाधीन आंगनबाड़ी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि शाहपुर की घटना के बाद अब तक करीब 161 शासकीय भवनों को शिफ्ट किया गया है। जिसमें किराए से चल रहीं आंगनवाड़ी, जर्जर भवन व स्कूल शामिल हैं। जिपं. सीइओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्य की निगरानी की जा रही है, आंगनबाड़ी निर्माण के लिए राशि रिवाइज करने शासन को एस्टीमेट भेजा है। अब एक आंगनबाड़ी 12.50 से 13 लाख रुपए में बनेगी, जिसमें बाउंड्री वॉल भी शामिल होगी। इसके पहले आंगनबाड़ी के लिए 7-11 लाख रुपए मिलते थे।
-साधारण सभा की बैठक के ठीक एक घंटा पहले मुझे सिर्फ फोन आया था, मुझे बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखनी थी, लेकिन कोई सूचना नहीं दी गई, मैं इसकी शिकायत करूंगी। ज्योति पटेल, जिपं. सदस्य।
-महिला जनप्रतिनिधि ही बैठक में शामिल रहें इसलिए पुलिसकर्मी की व्यवस्था की थी, जहां तक जिपं. सदस्यों को बुलाने की बात है हमने दो दिन पहले ही बैठक में आमंत्रित करने पत्र जारी कर दिए थे, जिपं. सदस्य ज्योति पटेल को फोन भी लगाया गया था।
विवेक केवी, जिपं. सीइओ।