जीवनभर साथ रहने का लिया संकल्प
जिला न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार कुंडू के न्यायालय में लंबित एचएमए प्रकरण में अभिषेक पंथी की ओर से अधिवक्ता अरूण श्रीमाली ने धारा ०9 का आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहीं, सोनम की ओर से अधिवक्ता रामकुमार पुरोहित ने परिवाद पेश किया था और करीब सात माह से प्रकरण न्यायालय में लंबित था। वर्ष 2020 में शादी हुई थी और कुछ दिन बाद ही विवाद होने लगा था, इनकी दो संतान भी हैं, विवाद के चलते एक बच्चा मां, तो दूसरा पिता के पास रहने को मजबूर था। न्यायाधीश की समझाइश पर दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया। वहीं, भूपेन्द्र और कृष्णा रैकवार दोनों विवाह के कुछ माह बाद से अलग रह रहे थे, जिसमें न्यायालय की समझाइश पर दोनों ने साथ रहने का वादा किया।
जिला न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार कुंडू के न्यायालय में लंबित एचएमए प्रकरण में अभिषेक पंथी की ओर से अधिवक्ता अरूण श्रीमाली ने धारा ०9 का आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहीं, सोनम की ओर से अधिवक्ता रामकुमार पुरोहित ने परिवाद पेश किया था और करीब सात माह से प्रकरण न्यायालय में लंबित था। वर्ष 2020 में शादी हुई थी और कुछ दिन बाद ही विवाद होने लगा था, इनकी दो संतान भी हैं, विवाद के चलते एक बच्चा मां, तो दूसरा पिता के पास रहने को मजबूर था। न्यायाधीश की समझाइश पर दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया। वहीं, भूपेन्द्र और कृष्णा रैकवार दोनों विवाह के कुछ माह बाद से अलग रह रहे थे, जिसमें न्यायालय की समझाइश पर दोनों ने साथ रहने का वादा किया।
मोटर दुर्घटना के प्रकरण में दी गई नौ लाख रुपए
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय में लंबित मृतक गौरीशंकर नामदेव के एक क्लेम प्रकरण में न्यायाधीश और अधिवक्ता की समझाइश पर मृतक की पुत्री ममता नामदेव को नौ लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि बीमा कंपनी ने दी।
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय में लंबित मृतक गौरीशंकर नामदेव के एक क्लेम प्रकरण में न्यायाधीश और अधिवक्ता की समझाइश पर मृतक की पुत्री ममता नामदेव को नौ लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि बीमा कंपनी ने दी।