scriptमौत के पहले युवक के साथ हुई थी मारपीट, वीडियो हुआ वायरल | Patrika News
सागर

मौत के पहले युवक के साथ हुई थी मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

सागर. गौरझामर क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय वर्षीय संतोष आठ्या की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। परिजन पहले उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला स्पष्ट दिख रहा है कि संतोष की हत्या और उसके साथियों […]

सागरDec 31, 2024 / 11:25 am

Murari Soni

सागर. गौरझामर क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय वर्षीय संतोष आठ्या की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। परिजन पहले उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला स्पष्ट दिख रहा है कि संतोष की हत्या और उसके साथियों के साथ मारपीट अन्य आरोपियों ने की थी। वीडियो में दिख रहा है कि शनिवार की रात संतोष को निर्वस्त्र कर पीटा गया, बाल पकडकऱ रेडियम कटर गर्दन पर रखकर नस काटने की धमकी दी, उसके साथी मनीष विश्वकर्मा को भी आरोपी ने डंडे से पीटा है। यह वीडियो बहेरिया तिराहा के पास का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है, पुलिस मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है।
रविवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी-ज्ञात हो कि रविवार को गौरझामर निवासी संतोष आठ्या की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी, उसके शव पर जख्म थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि संतोष गांव के दो लोगों के साथ नरयावली गया था। रविवार सुबह पता चला कि संतोष की मौत हो चुकी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके लडक़े की हत्या की गई है।गर्दन पर कटर रखकर जान से मारने की धमकी-
वीडियो में एक सफेद रंग की कार भी दिखाई दे रही है, जिसके पीछे संतोष को बांधकर आरोपी बेरहमी से पीट रहे हैं। संतोष की गर्दन पर कटर रखकर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। संतोष का एक साथी तरुण नाम लेकर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। चार अलग-अलग वीडियो में आरोपी अपशब्द कह रहा है और मारपीट कर रहा है।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच-मामले में बहेरिया पुलिस व सीएसपी, एएसपी वीडियो के आधार पर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी अभिरक्षा में लिया है। हालांकि पुलिस अभी वीडियो पर कुछ भी बोलने से बच रही है।

Hindi News / Sagar / मौत के पहले युवक के साथ हुई थी मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो