रविवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी-ज्ञात हो कि रविवार को गौरझामर निवासी संतोष आठ्या की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी, उसके शव पर जख्म थे। परिजनों ने आरोप लगाया था कि संतोष गांव के दो लोगों के साथ नरयावली गया था। रविवार सुबह पता चला कि संतोष की मौत हो चुकी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके लडक़े की हत्या की गई है।गर्दन पर कटर रखकर जान से मारने की धमकी-
वीडियो में एक सफेद रंग की कार भी दिखाई दे रही है, जिसके पीछे संतोष को बांधकर आरोपी बेरहमी से पीट रहे हैं। संतोष की गर्दन पर कटर रखकर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। संतोष का एक साथी तरुण नाम लेकर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। चार अलग-अलग वीडियो में आरोपी अपशब्द कह रहा है और मारपीट कर रहा है।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच-मामले में बहेरिया पुलिस व सीएसपी, एएसपी वीडियो के आधार पर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी अभिरक्षा में लिया है। हालांकि पुलिस अभी वीडियो पर कुछ भी बोलने से बच रही है।