scriptस्कूल परिसर में बन रहे संजीवनी क्लीनिक का काम बंद, गेट हटाने से असामाजिक तत्वों का लग रहा जमावड़ा | Patrika News
सागर

स्कूल परिसर में बन रहे संजीवनी क्लीनिक का काम बंद, गेट हटाने से असामाजिक तत्वों का लग रहा जमावड़ा

डस्टबिन में लगा दी आग, कर रहे तोड़फोड़, इसके बाद भी नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

सागरNov 14, 2024 / 12:56 pm

sachendra tiwari

The work of Sanjeevani Clinic being built in the school premises stopped, due to removal of the gate, there is a gathering of anti-social elements.

स्कूल परिसर में रखा डस्टबिन जलता हुआ

बीना. माध्यमिक स्कूल क्रमांक तीन जवाहर वार्ड के परिसर में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण शुरू किया गया है, जिसका काम पिछले कई दिनों से बंद है। क्लीनिक का काम शुरू करने के पहले ठेकेदार ने मुख्य गेट हटा दिया है, जिससे यहां रात के समय असामजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
मंगलवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिसर में रखे डस्टबिन में आग लगा दी। गनीमत रही कि आग कमरों के अंदर तक नहीं पहुंची, नहीं तो कमरों में रखा सामान भी जल जाता। परिसर खुला होने के कारण रात के समय असामाजिक तत्व बैठकर शराब पी रहे हैं, जिससे परिसर में शराब की बोतले पड़ी रहती हैं। साथ ही स्कूल की सामग्री भी सुरक्षित नहीं है। नल की टोटियां तोड़ दी गई हैं और अन्य सामान को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। गेट लगवाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कई बार नगर पालिका अधिकारियों और ठेकेदार को सूचना दी है, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया गया है।
पिलर की छड़ों से खतरा
क्लीनिक का निर्माण करने के लिए बीम डाली जा चुकी है, जिसमें से पिलर की छड़ें निकली होने से बच्चों के घायल होने का खतरा बना हुआ है। साथ ही परिसर में गिट्टी, पत्थर फैले होने से बच्चे खेल नहीं पाते हैं।

Hindi News / Sagar / स्कूल परिसर में बन रहे संजीवनी क्लीनिक का काम बंद, गेट हटाने से असामाजिक तत्वों का लग रहा जमावड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो