सुरक्षा को लेकर भी बस स्टैंड पर कमी है, रात के समय कोई चौकीदार नहीं रहता है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि पूर्व में स्टैंड परिसर में चोरियां भी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण रात के समय आने वाले यात्रियों को भी डर बना रहता है। यहां रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है।
बस स्टैंड पर सबसे बड़ी कमी प्रतीक्षालय का न होना है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं की भी कमी है, जिसे नगर पालिका को जल्द पूरा करना चाहिए।
शैलेन्द्र भटनागर, शहरवासी
परिसर में रात के समय अंधेरा रहता है, जिससे चोरी का डर बना रहता है। परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिए। साथ ही चौकीदार की नियुक्ति की जाए, जिससे रात के समय खड़ी होने वाली बसें सुरक्षित रहें।
विजय लखेरा, बस संचालक
बस स्टैंड पर सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है, यहां सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगाए गए हैं, जबकि इसकी मांग भी कई बार की जा चुकी है। रात में आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशान होती है।
बिट्टू मंसूरी, शहरवासी
बस स्टैंड परिसर में जगह देखकर प्रतीक्षालय का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही चौकीदार रखने पर भी विचार किया जाएगा और जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कराया जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना