मवेशियों और राहगीरों पर कर रहे हमला नगर में कुत्तों का इतना आतंक है कि सडक़ों-गलियों से बच्चों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। कई परिवार नपा में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नपा ध्यान नहीं देता। हालात ये है कि गंभीरिया, बड़तूमा, बजरिया, दीनदयाल नगर, बटालियन रोड, बंडा रोड पर रोज कुत्तों का झुंड आवारा मवेशियों और राहगीरों पर हमला कर रहे हैं। स्थानीय अस्पतालों में 20-25 रेबीज के इंजेक्शन रोज लगाए जाते हैं।
शोपीस बना वाहन आवारा मवेशी और कुत्तों को पकडऩे के लिए नपा में वाहन रखा है, लेकिन कुत्तों को पकडऩे इसका इस्तेमाल नहीं होगा। मकरोनिया में नर्सिंग होम भी बड़ी संख्या में हैं जहां कुत्ता मेडिकल वेस्ट भी खाते देखे जाते हैं। अस्पतालों के कचरा खाकर वह हिंसक हो गए हैं।
शिकायतें आती हैं तो समय-समय पर वाहन भेजकर क्षेत्र के कुत्तों को पकडकऱ नगर से बाहर भेजा जाता है। मैं फिर कुत्तों को लेकर नपा के कर्मचारियों को निर्देशित करूंगा। मिहिलाल अहिरवार, अध्यक्ष नपा मकरोनिया।