खुरई रोड पर सर्वोदय चौराहा तरफ दोनों ओर बनने वाले नाले के दो अलग-अलग टेंडर हुए थे, लेकिन ठेकेदार ने अनुबंध नहीं किया था, जिसपर इस टेंडर को निरस्त करने का निर्णय लिया था। मध्यांचल बैंक से बनने वाली सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य भी निरस्त करने का प्रस्ताव था, जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा अन्य कार्यों के टेंडर भी निरस्त करने पर विचार हुआ था।
सात माह से परिषद की बैठक भी नहीं हुई है, जिसमें इन कार्यों को लेकर पार्षद चर्चा कर सकते थे। बैठक न होने से अन्य विकास कार्यों को लेकर भी पार्षद प्रस्ताव नहीं रख पा रहे हैं। अधिकारी सिर्फ जल्द बैठक कराने का आश्वासन देते हैं।
पुराने टेंडर को निरस्त कर नए टेंडर किए जा रहे हैं, जिसमें कुछ हो चुके हैं। जिन कार्यों के टेंडर रह गए हैं उन्हें भी जल्द किया जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ