scriptत्योहार की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों को थमाए जा रहे नकली नोट | Patrika News
सागर

त्योहार की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों को थमाए जा रहे नकली नोट

जल्दबाजी में लोग नहीं देते ध्यान, ग्राहक बनकर व्यापारी को दिया दो सौ का नकली नोट

सागरNov 01, 2024 / 12:38 pm

sachendra tiwari

Taking advantage of the festival crowd, fake notes are being handed over to people

नकली नोट दिखाता हुआ दुकानदार

बीना. शहर में दीपावली पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों को नकली नोट थमाए जा रहे हैं। आए दिन लोगों को नकली नोट देने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन लोग खुद को पुलिस की उलझन से बचाने के लिए लोग थाने जाकर शिकायत नहीं कर रहे हैं।
सर्वोदय चौराहे पर कपड़ा की दुकान लगाने वाले शुभम खुरैया के पास एक व्यक्ति ने पहुंचकर कपड़े खरीदे और उसके लिए दो सौ रुपए का नकली नोट थमा दिया। दुकानदार ने जल्दबाजी और जानकारी के अभाव में वह नोट ले लिया। इसके बाद जब दुकानदार ने दूसरे ग्राहक को यह नोट दिया तो उसने हाथ में लेते ही नकली होने पर लेने से मना कर दिया। नोट की बारीकी से जांच की तो वह एक कागज पर निकला हुआ कलर प्रिंट था व कागज की मोटाई ज्यादा होने के साथ उसमें गांधी जी का चित्र भी नहीं था, जो सफेद भाग में छिपा रहता है। दुकानदार बैंक नहीं गया, क्योंकि वहां पर बैंक अधिकारी नकली नोट होने पर तुरंत नष्ट कर देते हैं, जिससे नोट संबंधी शिकायत भी पुलिस थाने में नहीं की जा सकती है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों तहसील कार्यालय के बाहर चाय की दुकान पर सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने दुकानदार को सौ रुपए का नकली नोट दिया था।
लोग नहीं करते शिकायत, जागरूक होना जरूरी
लोग इस संबंध में शिकायत करने के लिए नहीं आते हैं, जिससे जानकारी नहीं लग पाती है। मामला संज्ञान में आया है और दुकानदारों के साथ लोगों से भी जागरूक रहकर नोट की प्राथमिक जांच करके ही लेने के लिए कहा है।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / त्योहार की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों को थमाए जा रहे नकली नोट

ट्रेंडिंग वीडियो