रात में दुकान बंद होने के पूर्व पहुंचेंगी कचरा गाड़ी, जिससे सड़क पर न फैले गंदगी, सुबह-शाम लगेगी झाडू
नपाध्यक्ष ने दिए निर्देश, व्यापारियों से भी की चर्चा, मांगें यातायात व्यवस्था सुधार के सुझाव
बीना. शहर में स्वच्छ सर्वेेक्षण को लेकर नगर पालिका ध्यान न देने और शहर की मुख्य सड़कों पर गंदगी फैली रहती है। साथ ही सुबह, शाम झाडू भी नहीं लगाई जा रही है। इसको लेकर पत्रिका ने 25 नवंबर को खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष लता सकरवार ने कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही व्यापारियों से भी चर्चा की।
बैठक में शामिल हुए व्यापारियों ने कहा कि रात्रि 9 बजे के बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर झाडू लगाई जाए और दुकानें बंद होने से पूर्व कचरा गाड़ी भेजी जाएं, जिससे दुकानों का कचरा रोड पर न डले। इसपर नपाध्यक्ष ने तत्काल सीएमओ को आदेशित किया कि तत्काल यह व्यवस्था लागू हो, जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग पर भी असर न पड़े। साथ ही सभी छोटे, बड़े व्यापारियों को डस्टबिन रखने के लिए कहा गया है। शहर के प्रमुख मार्गों पर सुबह-शाम सफाई करने के लिए कहा। इसके अलावा गांधी तिराहे पर डिवाइडर को तोड़कर और अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण करने पर चर्चा की गई, क्योंकि ओवरब्रिज बनने के बाद डिवाइडर के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। नगर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण जैसी समस्याओं को लेकर भी व्यापारियों, पथ विक्रेताओं के साथ बैठक कर सुझाव मांगे। सब्जी, फल दुकानों को नई जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया, जिसपर सभी ने सहमति जताई, जिसमें बजरिया में लगने वाले सब्जी, फल के ठेले झांसी गेट वाले ओवरब्रिज के नीचे व सर्वोदय चौराहा, इटावा बाजार की दुकानें खुरई रोड ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा शहर की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।
Hindi News / Sagar / रात में दुकान बंद होने के पूर्व पहुंचेंगी कचरा गाड़ी, जिससे सड़क पर न फैले गंदगी, सुबह-शाम लगेगी झाडू