खाद, बीज विक्रेता के यहां कृषि विभाग के अधिकारी जांच नहीं करते हैं। जबकि दुकानों पर नियमानुसार दाम और स्टॉक की सूची बाहर टांगनी चाहिए और हर खरीदार को बिल देना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। अभी लगभग हर दुकानदार यूरिया महंगे दामों पर बेच रहे हैं और मजबूरी में किसान खरीदी कर रहे हैं। 267.50 रुपए की बोरी 350 रुपए में दी जा रही हैं।
जब भी किसान शिकायत करते हैं, उसपर कार्रवाई की जाती है। पूर्व में दुकान सील करने और एफआइआर कराने की कार्रवाई भी की है। इस मामले में भी दुकान का लायसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।
डीएस तोमर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीना