scriptडॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने छात्राओं ने लिखे पोस्टकार्ड, कहा जल्द मिले सम्मान | Patrika News
सागर

डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने छात्राओं ने लिखे पोस्टकार्ड, कहा जल्द मिले सम्मान

शासकीय कन्या स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुई छात्राएं

सागरNov 21, 2024 / 12:13 pm

sachendra tiwari

Girl students wrote postcards to Dr. Gaur to get Bharat Ratna, said he should get the honor soon

पोस्टकार्ड दिखाती छात्राएं, स्टाफ

बीना. सामाजिक संस्था परमार्थ सेवा संगठन के तत्वावधान में बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में सौ पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के नाम लिखे गए, जिसमें डॉ. गौर को भारत रत्न सम्मान दिलाने की मांग की है। उपस्थित स्टाफ और समाजसेवियों ने भी पोस्टकार्ड लिखे। यह मांग लगातार जोर पकड़ रही है और अब शहरवासी ज्यादा से ज्यादा पोस्टकार्ड भेज रहे हैं।
इस अवसर पर उमेश शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की डॉ. हरिसिंह गौर शान हैं। इनके जीवन से त्याग की प्रेरणा मिलती है, बुंदेलखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान है। सुजीत क्लाडियस ने कहा कि युगों-युगों में एक ऐसा दानवीर पैदा होता है, जैसे हमारे डॉ. हरिसिंह गौर हैं, जिन्होंने अपनी पूरी संपत्ति सागर विश्वविद्यालय बनाने के लिए दान कर दी और अभी तक लाखों बच्चे शिक्षा का लाभ ले चुके हैं। शिक्षक अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर सभी प्रयास किए जाएंगे और हर व्यक्ति एक पोस्टकार्ड लिखे इसके लिए पे्ररित करेंगे। शिक्षक केके जैन ने डॉ. गौर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि डॉ. गौर विवि की स्थापना नहीं कराते, तो बुंदेलखंड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ जाता। इस अवसर पर शिक्षक संजय साहू, डालचंद पटैल, एड. श्यामलाल पटैल, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने छात्राओं ने लिखे पोस्टकार्ड, कहा जल्द मिले सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो