सीसीटीवी से खुला भेद
मामले को गोपनीय रखते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी खंगालने पर उत्तरप्रदेश में रजिस्टर्ड एक एसयूवी वाहन नजर आया। जिसमें सवार चार लोग लेब्रा डॉग के साथ देखे गए। इनमें से एक ने डॉग की रस्सी को पकड़ रखा था और सभी ने मिलकर उसे पीछे के दरवाजे से अंदर किया। इसके बाद वाहन लेकर भाग निकले। सीसीटीवी के फुठेज के आधार पर तलाश शुरू की गई तो वाहन उत्तरप्रदेश के चिरगांव का निकला। जहां दबिश देकर पुलिस ने डॉग को जब्त कर लिया।
एसयूवी सहित आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चोरी में शामिल एसयूवी वाहन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ओरछा थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल चोरी के आरोपी हेमंत सांई, अनु सरवारिया, गौरव उर्फ तनु पाठक, रानू राजपूत, रोहन पुरोहित निवासी चिरगांव उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने एसयूवी यूपी 93 एजेड 3104 को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हेमंत सांई उर्फ हेमंत खंताल चिरगांव के मंडल उपाध्यक्ष है।
सीनियर अधिकारी है डॉग
चोरी गया यह डॉग सामान्य कुत्ता नहीं है बल्कि पुलिस रेग्युलेशन के मुताबिक वह सीनियर अधिकारी के रैंक पर है। उसकी टे्रनिंग से लेकर खाना-पीना और रखरखाव का ध्यान रैंक के आधार पर ही किया जाता है। अधिकारी के स्तर के वेतन उसके रख रखाव पर खर्च किया जाता है।