एसडीएम के फरमान के बाद बीईओ ने भी यहां सिर्फ ढाई घंटे ही स्कूलों में पढ़ाई कराने का आदेश जारी कर दिये हैं। कथा के मुख्य यजमान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं। खुरई में कमल किशोर नागर की 9 दिसंबर से 15 दिसंबर कथा का आयोजन चल रहा है। कथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चल रही है। तब तक स्कूल सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक ही लगेंगे, जबकि स्कूलों का समय सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक सुनिश्चित है।
यह भी पढ़ें- गौमाता की अनोखी विदाई : गाजे – बाजे से हुआ अंतिम संस्कार, 14 लोगों ने कराया मुंडन, मृत्यु भोज भी हुआ, VIDEO
यह जारी किया आदेश
खुरई एसडीएम ने जनपद शिक्षा केंद्र के बीइओ को स्कूलों के समय बदलने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, कथा के चलते विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी स्कूल प्रात: कालीन समय में संचालित किए जाएंगे। कथा में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के साथ विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक MLA की गई विधायिकी तो भाजपा नेता ने बांट दी मिठाई, वीडियो वायरल
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
खुरई के जेड इक्का बीईओ ने बताया कि, कथा के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। स्कूल सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
इस संबंध में डीइओ अखिलेष पाठक का कहना है कि, अनुविभागीय अधिकारी खुरई द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। 15 दिसंबर के बाद स्कूल सुचारू पर संचालित होंगे।
बीजेपी नेता लड्डू राम कोरी का लड्डू बांटते वीडियो वायरल