scriptसमर्थन मूल्य केन्द्रों पर खरीदा जा रहा घटिया सोयाबीन, किया गया रिजेक्ट, सर्वेयरों पर होगी कार्रवाई | Patrika News
सागर

समर्थन मूल्य केन्द्रों पर खरीदा जा रहा घटिया सोयाबीन, किया गया रिजेक्ट, सर्वेयरों पर होगी कार्रवाई

जिला विपणन अधिकारी ने किया केन्द्रों का निरीक्षण, समिति संचालकों को दिए निर्देश

सागरDec 28, 2024 / 12:05 pm

sachendra tiwari

Substandard soybean being purchased at support price centers

सिलोधा केन्द्र पर मिला फफूंद लगा सोयाबीन

बीना. समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर सोयाबीन की खरीदी की जा रही है, जिसमें गुणवत्ताहीन सोयाबीन खरीदी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार को जिला विपणन अधिकारी ने बीना और खुरई के केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिसमें गुणवत्ताहीन सोयाबीन मिला है, जिसे रिजेक्ट कर दिया।
इस बार खरीदी शुरू होने के पहले ही सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी सर्वेयर और समिति ध्यान नहीं दे रही हैं। जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी ने वेयरहाउस में खरीदी कर रही बीना इटावा समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 34 बोरी सोयाबीन केन्द्र पर तौल के बाद रखा हुआ था, जो गुणवत्ताहीन मिला है। इस सोयाबीन को रिजेक्ट कर किसान को वापस करने के लिए कहा गया है। समिति संचालक ने बताया कि रात के समय एक किसान के सोयाबीन की तौल हो गई थी, जिसे वापस कर दिया जाएगा।
सिलोधा केन्द्र पर भी मिला घटिया सोयाबीन
खुरई के सिलोधा समिति केन्द्र पर भी जिला विपणन अधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें करीब 80 बोरी तौल के बाद बाहर रखी थीं और करीब 40 बोरी सोयाबीन तौल के लिए रखा था, जो घटिया होने पर रिजेक्ट किया गया है, जिसे किसान को वापस किया जाएगा। उन्होंने बसाहरी केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां खरीदा गई उपज सही पाई गई।
सर्वेयरों को हटाने लिखेंगे पत्र
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि दो केन्द्रों पर घटिया सोयाबीन मिला है। यहां सर्वेयरों की भी गलती पाई गई हैं, जिससे केन्द्रों के सर्वेयर हटाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
बड़ी मात्रा में पहुंच रहा है सोयाबीन
शुरुआत में सोयाबीन कम मात्रा में पहुंच रहा था, लेकिन अब बड़ी मात्रा में तौल हो रही है, जबकि किसान पूर्व में सोयाबीन बेच चुके हैं। इसमें आशंका जताई जा रही है कि किसानों के पंजीयन पर व्यापारी सोयाबीन बेच रहे हैं।

Hindi News / Sagar / समर्थन मूल्य केन्द्रों पर खरीदा जा रहा घटिया सोयाबीन, किया गया रिजेक्ट, सर्वेयरों पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो