चाय में भी यहां पर बड़ा घपला चल रहा है। रेलवे के नियमानुसार स्टेशन पर एक यात्री को पांच रुपए में 150 एमएल चाय दी जानी चाहिए, लेकिन स्टेशन पर दस रुपए में केवल 100 एमएल चाय ही दी जा रही है, जिसमें यात्रियों से पांच रुपए अतिरिक्त लेकर उन्हें 50 एमएल चाय कम दी जा रही है।
यदि एक दिन में स्टेशन पर चार हजार समोसा की बिक्री होती है और उनका वजन 40 ग्राम होता है, तो उसमें हर समोसा से तीस ग्राम वजन का सामान बचा लिया जाता है, जिससे चार हजार समोसा में करीब 17 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई हर दिन की जाती है। पूरे महीने में करीब पांच लाख से ज्यादा की कमाई की कमाई हो रही है। यह पूरा खेल आसानी से समझ नहीं आता है।