शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे सागर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की। सागर की ओर से विहान सिंह राजपूत ने 80 रन, सिदक चड्डा ने 54 रन, रिशी दुबे ने 53 रन और आकर्ष विश्वकर्मा ने 51 रन की शानदार पारी खेली। टीकमगढ़ की ओर से आर्यन जैन ने 5 विकेट और अल्प स्काई पंडित, प्रणव खंडेलवाल ने 2-2 विकेट लिए। टीकमगढ़ की टीम ने शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने तक 15 ओवर में 37 रन पर 2 विकेट गवां दिए है। टीकमगढ़ के लिए अनिरुद्ध खरे ने 21 रन बनाए सागर की ओर से सिदक चड्डा और वरदान राय ने 1-1 विकेट लिया। अभी टीकमगढ़ की टीम सागर से 321 रन पीछे है। शनिवार को सुबह से अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।
पहले मैच में पन्ना को हराया
अंडर-15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच सागर की टीम जीत चुकी है। सागर ने पन्ना को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार पहले मैच की पहली पारी में पन्ना की टीम 62 रन पर सिमट गई थी। सागर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 159 रन बनाए। इसके बाद पन्ना की टीम दूसरी पारी में भी महज 68 रन पर ढेर हो गई और सागर ने मुकाबला एक पारी और 29 रनों से जीत लिया। मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले वैभव पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।