ये भी पढें – रेप पीड़िता को गर्भपात कराने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश, ये है पूरा मामला आईटी की कार्रवाई
आयकर विभाग(Income Tax) की टीम ने सदर इलाके में स्थित पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर दबिश दी। टीम ने गेट बंद कर दस्तावेज खंगालना शुरू किया। बता दें कि हरवंश सिंह के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुके है। वहीं परकोट स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर भी आईटी की रेड जारी है। फिलहाल दोनों के यहां आईटी की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढें – बड़ी खबर : प्रतिभा किरण योजना और गांव की बेटी योजना के मिलेंगे पैसे, आदेश जारी जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के पास ऐसी जानकारी है कि पूर्व विधायक के परिवार के पास अवैध संपत्ति है। वहीँ बीड़ी कारोबारी के पास बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायते विभाग को मिली। जिसके बाद आयकर विभाग ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।