कृषि विकास अधिकारी डीएस तोमर ने बताया कि जड़ माहू खत्म करने के लिए खुला पानी देने पर उसमें क्लोरोपायरीफास दवा छोड़ दें, जो जड़ों तक पहुंचकर फंगस खत्म कर देगी। वहीं, स्प्रिंगकलर से पानी देने वाले किसान एक बोरी यूरिया में आधा लीटर दवा मिलाकर फसल में छिड़काव कर सिंचाई करें।