scriptदो महिलाओं ने एसडीएम को आवेदन देकर मांगी आत्महत्या की अनुमति | Patrika News
सागर

दो महिलाओं ने एसडीएम को आवेदन देकर मांगी आत्महत्या की अनुमति

कहा अधिकारी और कुछ दबंग कर रहे हैं परेशान

सागरJan 11, 2025 / 12:13 pm

sachendra tiwari

Two women applied to SDM seeking permission to commit suicide

महिलाओं के साथ तहसील पहुंचे ग्रामीण

बीना. ग्राम भानगढ़ निवासी दो महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम को आवेदन देने पहुंचे थे, जिसमें अधिकारियों और गांव के कुछ दबंग लोगों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए गणतंत्र दिवस पर आत्महत्या की अनुमति मांगी है।
आवेदन में गुड्डी बाई सेन, सुखवती लोधी ने उल्लेख किया है कि कई वर्षों से वह गांव के बाहर रोड के बाजू से शासकीय भूमि पर कच्चा मकान बनाकर रह रहे हैं। वर्ष 2009 में खसरा नंबर 904 में पट्टा मिला भी मिला था, जहां वह रह रहे हैं। जबकि इसी खसरा नंबर से लगकर शासकीय जमीन पर कुछ लोग बड़े-बड़े भवन बनाकर कब्जा किए हुए हैं और वह अन्य लोगों को परेशान कर रहे हैं। 2018 में भी तत्कालीन सरपंच ने मकान तोडऩे का प्रयास किया था। इसके बाद सिविल न्यायालय में दावा पेश किया गया था, जिसमें मप्र शासन व सरपंच आदि को दखल न देने का आदेश दिया था और प्रकरण अभी विचाराधीन है। इसके बाद भी दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि मकान तुड़वाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाई जानी है, जिससे वह परेशान हैं। प्रताडि़त होकर महिलाओं ने 26 जनवरी को एसडीएम कार्यालय के सामने अत्माहत्या करने की अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि कुर्मी समाज ने पिछले दिनों शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने का आवेदन सौंपकर रोक लगाने की मांग की थी, जिसमें उल्लेख था कि उक्त जगह पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगना है। इसके बाद नायब तहसीलदार ने स्टे लगाकर काम रोक दिया है।
दोनों पक्षों के लिए दिया है स्टे
दोनों पक्षों की बार-बार शिकायत आने के बाद वहां नायब तहसीलदार ने स्टे दिया है, जिससे विवाद न हो। यह पट्टे 2008 में पंचायत ने दिए थे, लेकिन उस समय की पंचायत की कार्रवाई को तत्कालीन एसडीएम ने अमान्य घोषित कर दिया था। मामले की जांच की जा रही है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / दो महिलाओं ने एसडीएम को आवेदन देकर मांगी आत्महत्या की अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो