scriptप्लेटफॉर्म के पास कचरा में लगा दी जाती है आग, यहां खड़े होने वाले कोच के यात्रियों का घुटने लगता है दम | Patrika News
सागर

प्लेटफॉर्म के पास कचरा में लगा दी जाती है आग, यहां खड़े होने वाले कोच के यात्रियों का घुटने लगता है दम

ट्रेन में आग लगने का भी रहता है खतरा, फिर भी अधिकारी बने बेखबर

सागरJan 11, 2025 / 12:07 pm

sachendra tiwari

Garbage is set on fire near the platform, passengers of the coach standing here suffocate.

प्लेटफॉर्म के पास जल रहे कचरे का धुआं भरा कोच में

बीना. रेलवे स्टेशन पर इन दिनों व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही हैं, जहां पर सफाई कार्य करने वाले कर्मचारी प्लेटफॉर्म के पास में ही कचरे में आग लगा देते हैं, जिसका धुआं प्लेटफॉर्म तक पहुंचता है। वहीं, यहां आने वाली टे्रनों के यात्रियों का कोच में धुआं भरने के कारण दम घुटने लगता है।
दरअसल रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी में जो सफाई कार्य किया जाता है, उसमें सफाई कर्मचारी मनमानी करते हैं, जो सफाई के बाद वहां से निकले कचरे को कचरा डंप तक न पहुंचाकर उसमें वहीं आग लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ एक नंबर प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए मिला, जहां पर प्लेटफॉर्म से सटकर रेलवे कॉलोनी भी है जहां पर सफाई कार्य करने के बाद कर्मचारियों ने उसमें आग लगा दी। आग के कारण उसका धुआं पूरे प्लेटफॉर्म पर भर गया। इसी दौरान वहां पर लखनऊ-पुणे एक्सपे्रस आकर खड़ी हो गई। धुआं कोच में भी भर गया, जिसके कारण उनमें सवार यात्रियों का दम घुटने लगा। यह हालात यहां पर लगभग हर दिन ही रहते हैं, लेकिन इसपर नजर रखने वाले अधिकारी अंजान बने रहते हैं। जबकि उन्हें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
जरा सी चिंगारी से बन सकती है द वर्निंग टे्रन
यहां पर आग लगाने के कितने गंभीर परिणाम हो सकते हैं, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। क्योंकि आग की जरा सी चिंगारी टे्रन को द वर्निंग टे्रन बना सकती है। कई जगहों पर हुई आग लगने की घटनाएं इसका उदाहरण है कि आग के कारण रेलवे संपत्ति का नुकसान होता ही साथ ही जनहानि भी हो सकती है। इसलिए प्लेटफॉर्म के आसपास आग लगाने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
धूम्रपान करने वालों पर करते हैं कार्रवाई
अधिकारी स्टेशन पर धूम्रपान करने वाले यात्रियों पर तो जुर्माना लगा देते हैं, लेकिन यहां पर जो कर्मचारी सफाई कार्य करके आग लगा देते हैं, न तो उनको समझाइश दी जाती है न ही जुर्माना लगाया जाता है, जिससे वह आए दिन ऐसा करते हैं।

Hindi News / Sagar / प्लेटफॉर्म के पास कचरा में लगा दी जाती है आग, यहां खड़े होने वाले कोच के यात्रियों का घुटने लगता है दम

ट्रेंडिंग वीडियो