सागर

बीएमओ और सहायक ग्रेड दो कर्मचारी की दो वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा

मामला रोगी कल्याण समिति से मनमर्जी से खरीदी करने का

सागरJan 18, 2025 / 12:22 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो

बीना. रोगी कल्याण समिति आगासौद से बिना समिति की अनुमति के खरीदी करने के मामले में शिकायत के बाद जांच की गई थी। जिला स्तरीय जांच टीम को अनियमितता मिलने पर बीएमओ और सहायक गे्रड दो की दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा की है।
जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय जांच टीम ने जांच के बाद अभिमत दिया है कि रोगी कल्याण समिति से जो खरीदी की गई है, उसमें आवश्यक अनुमति नहीं ली है, जिससे बीएमओ डॉ. अरविंद गौर और सहायक गे्रड दो कर्मचारी उपेन्द्र भदौरिया की आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा की गई है। साथ ही बीएमओ को यहां से हटा दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन पर भी यह शिकायत की गई थी, जिसके निराकरण में यह उल्लेख किया गया है। शिकायत बंद करने के लिए भी कहा जा रहा है। गौरतलब है कि आगासौद समिति से खरीदी करने के पहले यहां समिति का गठन होना था और उनकी अनुमति से ही खरीदी होनी थी, लेकिन बीएमओ ने मनमर्जी से कार्य करते हुए लाखों रुपए की खरीदी की थी। साथ ही आगासौद समिति की राशि सिविल अस्पताल में भी खर्च करने का आरोप लगा था। खरीदी के अलावा अन्य अनियमितताओं की भी शिकायतकर्ता ने की थी।
भेजा है प्रस्ताव
जांच टीम ने दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा की है, जिसका प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, सागर

Hindi News / Sagar / बीएमओ और सहायक ग्रेड दो कर्मचारी की दो वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.