रिटायर्ड होने के चंद माह पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी
पीडि़त किसान 5 हजार रुपए की घूस दे चुका था और पटवारी बाकी 25 हजार रुपए के लिए उसे परेशान कर रहा था।
बंडा में बरा चौराहा के पास सेसई साजी पटवारी के निजी कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी पटवारी जमीन के सीमांकन के लिए 30 हजार रुपए मांग रहा था। पीडि़त किसान 5 हजार रुपए की घूस दे चुका था और पटवारी बाकी 25 हजार रुपए के लिए उसे परेशान कर रहा था। बार-बार चक्कर लगाकर किसान परेशान हो गया और उसने लोकायुक्त में इसकी शिकायत कर दी, जहां लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार की दोपहर जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को धर दबोचा। ट्रैप हुए पटवारी की उम्र करीब 61 वर्ष बताई जा रही है जो कुछ माह बाद रिटायर्ड होने वाले थे।
रमपुरा निवासी शिकायतकर्ता भगवान सिंह लोधी ने बताया कि मैंने अपनी पैतृक जमीन पत्नी के नाम की थी, जिसका नामांतरण भी हो चुका था। भाइयों की पैतृक जमीन से सीमांकन होना था, इसके बदले में हल्का पटवारी मुन्नालाल अहिरवार 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। किसान पटवारी से सीमांकन कराने पहुंचता तो पटवारी बाकी के पैसे मांगता था, बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद किसान ने 15 जनवरी को लोकायुक्त में शिकायत कर दी।
जेब में पैसे रखते ही पहुंच गई टीम-
शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने 16 जनवरी को रिकॉर्डिंग के जरिए शिकायत की सत्यता जांची और शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे टीम कार्रवाई के लिए बंडा पहुंची। किसान भगवान सिंह रिश्वत की राशि लेकर पटवारी के बरा तिराहे के स्थित निजी कार्यालय पहुंचा, जैसे ही पटवारी ने किसान से पैसे लेकर पीछे की जेब में रखे तो इशारा मिलते ही टीम ने पटवारी को दबोच लिया, पटवारी के हाथ भ्रष्टाचार के रंग से रंगीन हो गए।
लोकायुक्त निरीक्षण अभिषेक वर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की गई और जांच में रिश्वत की मांग पटवारी कर रहे थे, जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर टीम ने बंडा पहुंचकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला बनाया गया है। कार्रवाई के बाद आरोपी पटवारी को धारा सात का नोटिस दिया गया है।
Hindi News / Sagar / रिटायर्ड होने के चंद माह पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी